राज्यराष्ट्रीय

कोरोना के बढ़ते को मामलों को देखते हुए सरकार ने इंटरनेशनल शेडयूल कमर्शियल और पैसेंजर फ्लाइट का निलंबन बढ़ाया

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना के संक्रमण के मामलों को देखते हुए इंटरनेशनल शेडयूल कमर्शियल और पैसेंजर फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। हालांकि इसमें उन फ्लाइट को छूट दी गई हैं, जिन्‍हें डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से छूट मिली है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागरिक उड्डयन के महानिदेशक ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल वाणिज्यिक और यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए (DGCA) के कार्यालय ने एक सर्कुलर में कहा गया। हालांकि, कोरोना के मामलों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय शेडयूल उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

सर्कुलर में आगे कहा गया है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल कार्गो ऑपरेशंस और डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि 26 जून, 2021 के एक सुर्कलर में आंशिक संशोधन करके सक्षम प्राधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल वाणिज्यिक यात्री सेवा के संबंध में सर्कुलर की वैधता को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है। हालांकि, सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। डीजीसीए द्वारा 30 जुलाई, 2021 को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इससे पहले निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। ।

कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ सप्‍ताह में देखा गया था कि कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई थी, लेकिन आज फिर चौबीस घंटों में कोरोना के 45,083 मामले देखने को मिले। 460 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। केरल कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अब केरल में यहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है । नाइट कर्फ्यू की अवधि रात के दस बजे से सुबह के 6 बजे के बीच रखी गई है। वहीं वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button