हरियाणा

यमुनानगर में हैवानियत: पत्नी की हत्या कर प्लॉट में दबाया था शव, 10वें दिन हुआ खुलासा

रादौर: रादौर की शिव कॉलोनी से पिछले 10 दिनों से लापता बताई जा रही करीब 35 वर्षीय विवाहिता का शव मकान के पीछे ही मिट्टी में दबा हुआ मिला। जिसे पति ने हत्या कर दबा दिया था। शुरुआती जांच में गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पहले जहां पति ने पुलिस को शिकायत देकर पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन मायके वालों को जब शक हुआ तो इसका खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भिजवाया और मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गांव कोड़का निवासी बलदेव ने बताया कि बहन की लापता की सूचना पर वह रादौर पहुंचे और अपने जीजा राकेश को अपने साथ पौंटा साहिब रीना को तलाश करने के लिए ले गए। इस दौरान जब उन्होंने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मैने रीना को मारकर नहर में गिरा दिया है। जब उन्होंने उससे पूछा कि कहां गिराया है तब वह फिर से उन्हें गुमराह करने लगा। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। तब उसने रीना को मारकर मकान के पीछे मिट्टी में दबाने की बात कबूल की।

वहीं डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने घर के पीछे से मिट्टी में दबी रीना की लाश को बरामद कर लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपी पति राकेश ने किस प्रकार पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया, यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button