INAUGURAL फ्लाइट उड़ाने से किया इंकार, एयर इंडिया का सीनियर कमांडर सस्पेंड
मुंबई से भोपाल के लिए संचालित होने वाली पहली फ्लाइट को उड़ाने से मना करने पर एयर इंडिया ने अपने एक वरिष्ठ कमांडर को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में एयर इंडिया ने गर्मियों के सीज़न में यात्री भार को देखते हुए कुछ मार्गों पर बिते रविवार से अतिरिक्त फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया है। मुंबई-भोपाल के बीच शुरू हुई यह फ्लाइट भी इसी नए समय सरिणीं का ही हिस्सा थी।
एयर इण्डिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कमांडर को पहले दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन जब उसे ये पता चला कि उसे दिल्ली नहीं बल्कि मुंबई के लिए रवाना होना है, तो उसने जाने से इंकार कर दिया और फ्लाइट में जाने वाले सभी यात्रियों को बीच मजधार में छोड़ दिया। यह घटना रविवार की है।
अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की इस मार्ग पर पहली फ्लाइट के कमांडर के आखिरी समय में किये गए इस तरह के कृत्य से प्रतिकूल स्थिति बन गई। एयर इंडिया नहीं चाहती थी इस मार्ग पर पहली उड़ान किन्ही कारणों की वजह से रद्द की जाए, क्योंकि इससे गलत सन्देश जाता। लिहाज़ा किसी तरह से एयरबस 320 के लिए एक अन्य पायलट को मैनेज किया गया और जैसे-तैसे फ्लाइट को रवाना किया गया।
अधिकारी के मुताबिक़, ठीक इसके बाद प्रशासन ने कमांडर को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया। फिलहाल फ्लाइट उड़ाने से मना कर देने वाले कमांडर के खिलाफ अनुशासनहीनता की जांच शुरू कर दी गई है।
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने इस प्रकरण पर खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।