कोटा : आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक, यूनानी व सिद्धा होम्योपैथी चिकित्सा पर चार दिवसीय विशाल संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का उद्घाटन गुरूवार को 11 बजे जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर तलवण्डी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने किया।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि चार दिवसीय संभागीय स्तरीय आरोग्य मेला 23 से 26 मार्च तक राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय वैद्य दाऊदयाल जोशी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित धारीवाल शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा एवं होम्योपैथी की चिकित्सा सेवाएं एवं परामर्श निःशुल्क मिलेंगे।
उप निदेशक डॉ. जसवन्त सिंह मीणा ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। आयुर्वेद एवं विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की विधाओं जैसे पंचकर्म, अग्निकर्म, जोंक से चिकित्सा, गर्भावस्था में गर्भीणी परीचर्चा, बुजुर्गों के लिए जरावस्था की देखभाल तथा सौंदर्य प्रसादन के विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।
मेले के नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक डॉ. रेवतीरमण पारीक ने बताया कि आरोग्य मेले में निःशुल्क पंचकर्म, जरावस्था, आंचलप्रसुता, अर्श भगंदर, कपिंग, जनसमान्य बीमारियों की जानकारी, स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां, आयुर्वेद औषधियों की जानकारियां, पत्रपत्रिकाएं, आयुर्वेद औषधियां एवं होम्यापैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सा पद्धति से जनमानस का सफल चिकित्सा की जाने के लिए अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार परामर्श सुविधा के साथ प्रतिदिन योगा एवं आयुर्वेद से संबंधित रोचक जानकारी पर व्याख्यान होंगे। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद से जीवनशैली में विभिन्न रोगों से बचाव के बारे में भी मेले में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है। इसका कोई भी नागरिक भाग लेकर निःशुल्क लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में औषधीय पौधो के विशेषज्ञ कन्हैयालाल गोचर द्वारा आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।