रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल स्टेशन पर भारत सरकार के द्वारा घोषित वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों को अपने उत्पाद की बिक्री बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला है।इसके तहत आज रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के मुख्य द्वार पर हर्बल मेडिसिनल प्रोडक्ट स्टॉल का शुभारंभ किया गया है।इस स्टॉल का परिचालन 9 से 23 अप्रैल तक किया जाएगा।
जिसका समय सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक यात्रियों की सुविधा हेतु खुला रहेगा। इस स्टॉल में विभिन्न हर्बल हेल्थ प्रोडक्ट के साथ-साथ सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद भी उपलब्ध किए गए हैं। इस स्टॉल का पहले दिन से ही आम जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ज्ञातव्य हो कि इस योजना के तहत पूरे देश भर के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विभिन्न स्थानीय कारीगरों एवं उत्पादों के स्टॉल खोले गए हैं।