उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्टेशन रोड कैम्पस में रोबोटिक्स एवं एआई लैब व अन्य सुविधाओं का शुभारम्भ

कैम्पस की पूर्व छात्रा एवं जीएसटी कमिश्नर कामना शुक्ला ने काटा रिबन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस अब आधुनिक सुविधाओं व नवीनतम तकनीकों के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर है। आज सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो.गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस में रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब, वैज्ञानिक प्रयोगों हेतु आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित साइंस लैबोरेटरी, एडवान्स कम्प्यूटर लैब आदि विभिन्न सुविधाओं का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की पूर्व छात्रा एवं जीएसटी कमिश्नर कामना शुक्ला की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चांद लगा दिये। इसके अलावा, सभी क्लासरूम समेत पूरा सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस परिसर अब पूर्णतः वातानुकूलित है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमएस प्रबन्धक प्रो.गीता गांधी किंगडन ने कहा कि शान्तिपूर्ण व सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और यही कारण है कि सीएमएस अपने प्रत्येक कैम्पस में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान करने को तत्पर है। प्रो. किंगडन ने कहा कि हमारा मानना है कि वर्तमान दौर में छात्रों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देना एवं आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है। सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ लखनऊ ही नहीं अपितु प्रदेश व देश में सीएमएस का एक गौरवपूर्ण स्थान है तथापि अब विद्यालय में उपलब्ध आधनिक सुविधाओं व नवीनतम तकनीकों की मदद से विज्ञान, तकनीक व शैक्षिक क्षेत्र की नवीनतम गतिविधियों की जानकारी छात्रों को प्रदान कर उनके सर्वागीण विकास का मार्ग सुलभ हो गया है।

Related Articles

Back to top button