सोलर रूफटॉप योजना फेस-2 में लक्ष्य हासिल करने पर प्रोत्साहन राशि जारी
भोपाल : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सोलर रूफटॉप योजना फेस-2 में वर्ष 2019-20 में कुल आरटीएस (रूफटॉप सोलर) क्षमता 32.956 मेगावाट में 19.186 मेगावाट आरटीएस क्षमता वृद्धि करते हुए कुल क्षमता 52.143 मेगावाट करने पर भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर इनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से 4 करोड़ 82 लाख 14 हजार 141 रूपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों की तुलना में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 4 करोड़ 18 लाख रूपये एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 3 करोड़ 71 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर रूफटॉप योजना फेस-2 में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को 12 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि सोलर रूफटॉप आरटीएस परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदाय की गई है, जिसका उपयोग वितरण कंपनियों द्वारा सोलर रूफटॉप योजना के सफल क्रियान्यवन के लिए किये जाने वाले कार्यों में किया जाएगा।