पंजाब

जालंधर के इस इलाके में बेअदबी की घटना, मचा हड़कंप

जालंधर : जालंधर के गुलाबदेवी रोड पर जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां आपसी विवाद के बाद दो गुट आमने सामने हो गए। इस दौरान एक गुट द्वार दुकान पर बेचने के लिए रखी गई धार्मिक तस्वीरें गंदे नाले में फेंक दी गई। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों द्वारा धार्मिक तस्वीरें गंदे नाले में फेंकने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल मौके पर पहुंची है। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाके में बेअदबी की घटना होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही आरोप लगाए जा रहें हैं कि बेअदबी करने वाला युवक नशे करता है और नशा बेचता भी है। उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके बाद उसने दुकान पर रखी गई धार्मिक तस्वीरें गंदे नाले में फेंक दी। इस दौरान लोगों द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों की कहना है कि अगर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह थाने का घेराव करेंगे।

Related Articles

Back to top button