हिसार :आयकर की एक टीम ने जिले के हांसी कस्बे में गुरुवार सुबह दस्तक दी। यहां पर टीम ने वकील कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारा और छानबीन शुरू की। यह मकान महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रिश्तेदार का बताया जा रहा है।
अचानक टीम आने से क्षेत्र में मची खलबली
इन्कम टैक्स की टीम गुरुवार सुबह एक दर्जन गाड़ियों के साथ वकील कॉलोनी के आवास पर पहुंची। लगभग एक दर्जन गाड़ियों में पहुंची यह टीम पंजाब से आई बताई गई है। टीम के सदस्यों ने आते ही पूरे आवास को घेर लिया पुलिस को बाहर तैनात कर दिया ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो। अचानक सुबह हुए इस घटनाक्रम को क्षेत्रवासी भी समझ नहीं पाए और एक साथ इतनी गाड़ियों का काफिला व टीम को देखकर पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से भी इनकार कर दिया।
टीम के सदस्यों का कहना था
यहां पर जरूरी जांच पड़ताल की जानी है। समाचार लिखे जाने तक हांसी के वकील कॉलोनी के इस मकान में इन्कम टैक्स की छानबीन जारी थी। देखना है इन्कम टैक्स यहां पर क्या खंगालती है और उसे क्या हासिल होता है। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पिछले काफी समय से सरकार विरोधी सुर अपनाए हुए है। किसान आंदोलन में भी वे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं वहीं सरकार के कई नेताओं पर भी उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप जड़े थे।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— पीएम किसान सम्मान निधि योजना: देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उप्र सम्मानित – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos