हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स : आयकर विभाग ने शोरूम और आवास पर मारा छापा
लखनऊ : प्रतिष्ठित हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ स्थित शोरूम व घर समेत चार जनपदों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यहां से अधिकारियों ने दस्तावेजों को कब्जा में लिया, जिसमें बड़ी गड़बड़ियां पाए जाने की बात सामने आ रही है। आयकर की बड़े पैमाने पर हेरा फेरी के अंदेशें में आयकर का छापा पड़ा है।
संयुक्त निदेशक जांच अजय कुमार के मुताबिक हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ, बरेली, बदायूं और मुरादाबाद स्थित शोरूम पर एक साथ छापेमारी की गई है। आयकर ने गोमती नगर स्थित एचएसजे सर्राफ के शोरूम व घर में भी छापा मारा है।
यह भी पढ़े:- सपा पार्षद दल के नेता ने पहनी जूतों की माला, किया हंगामा – Dastak Times
इस कार्रवाई पूरे ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले कर्मचारियों हड़कम्प मच गया है। आयकर को इस फर्म के गोमतीनगर में रिपब्लिक फन मॉल के निकट स्थित शोरूम और एल्डिको ग्रीन स्थित आवास पर जांच के दौरान अधिकारियों को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।