मध्य प्रदेशराज्य

भोपाल में अफसरों की कालोनी पर आयकर छापा , जंगल में मिला 52 किलो सोना

भोपाल : राजधानी के निकट अफसरों के फार्म हाउस वाली कॉलोनी के पास मेंडोरी के जंगल (forest) से आयकर विभाग ने रात करीब 2 बजे 52 किलो सोना बरामद किया है। सोना एक कार में लदा हुआ था। मामले के तार लोकायुक्त पुलिस द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर की गई छापेमारी से जुड़ रहे हैं। पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं।

आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। कई रिटायर्ड एवं मौजूदा अफसर मेंडोरी और मेंडारी के पास फार्म हाउस पर बने घरों में रहते हैं। आयकर ने इन्हीं कॉलोनियों के पास के जंगल से सोना बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार सोना जब्ती के तार परिवहन विभाग से जुड़ रहे हैं।

राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने जो सोना जब्त किया वह एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोना जब्ती के दौरान पूरी सावधानी बरती। कार्रवाई को पूरी तरह गुप्त रख 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाडिय़ों का कारकेड लेकर रेड की गई। सोना लदी गाड़ी निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया। सोना किसका है पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button