उद्यानिकी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिये निर्यात बढ़ायें – उद्यानिकी राज्य मंत्री कुशवाह
भोपाल: उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिये कृषि एवं प्र-संस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) की सहायता से उद्यानिकी उत्पादों के निर्यात को बढ़ायें। राज्य मंत्री कुशवाह ने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में प्रशिक्षित कृषकों को जोड़ने और बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिये माली प्रशिक्षण कार्यक्रम को अगले माह से शुरू करने के निर्देश भी दिये। राज्य मंत्री कुशवाह मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कुशवाह ने पोटेटो टिश्यु कल्चर लेब ग्वालियर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसे जल्द शुरू किया जाये। ग्वालियर में एयरोपोनिक्स लेब बनाई जायेगी। इसके लिये एग्री इनोवेट, आईसीएआर और उद्यानिकी विभाग का ट्राई पार्टी एग्रीमेंट मई माह के प्रथम सप्ताह में होगा। राज्य मंत्री कुशवाह ने एमआईडीएच, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त उद्यानिकी डॉ. ई. रमेश कुमार, अपर संचालक उद्यानिकी डॉ. के.एस. किरार और अधिकारी उपस्थित थे।