अन्तर्राष्ट्रीय

गरीब देशों में इस संकट से निपटने के लिए मदद राशि बढ़ाएं : यूएन

न्यू यॉर्क(एजेंसी): संयुक्त राष्ट्र ने आगामी दिनों में कोरोना वायरस संकट से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों के भीतर इस महामारी से निपटने के लिए मदद राशि बढ़ाने की अपील की है। उसने यह मदद राशि दो अरब डॉलर से बढ़ाकर 6.7 अरब डॉलर करने की बृहस्पतिवार को अपील की।

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी के प्रमुख मार्क लॉकॉक ने दोहराया कि इस महामारी का सबसे बुरा दौर तीन से छह माह में दुनिया के सबसे गरीब देशों में आने की संभावना नहीं है। लेकिन कहा, इस बात के सबूत हैं कि इन देशों में आय पर असर पड़ा है। नौकरियां खत्म हुई हैं, खाद्य आपूर्ति शृंखला प्रभावित हुई है और कीमतें बढ़ रही हैं। बच्चों को टीका नहीं लग पा रहा तथा भोजन नहीं मिल पा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की नई अपील में नौ अतिरिक्त आरक्षित देश बेनिन, जिबूती, लाइबेरिया, मोजाम्बिक, पाकिस्तान, फिलीपींस, सिएरा लियोन, टोगो और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

लॉकॉक ने कहा, ‘अत्यंत गरीब देशों में हम पहले ही अर्थव्यवस्था चरमराते हुए देख सकते हैं। अगर हमने अभी कदम नहीं उठाए तो इन देशों में संघर्ष, भुखमरी तथा गरीबी बढ़ेगी।’

Related Articles

Back to top button