पंजाब

लुधियाना: महानगर में डेंगू व स्वाइन फ्लू का बढ़ा प्रकोप, इतने मामले आए Positive

लुधियाना: महानगर में 2 दिनों में डेंगू के 104 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें 38 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है पॉजिटिव मरीजों में 30 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 8 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। 44 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है जबकि 44 के अलावा 22 संदिग्ध मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक स्थानीय अस्पतालों में सामने आए मरीजों में से स्वास्थ्य विभाग 2491 मरीजों में डेंगू की पुष्टि कर चुका है।

इनमें से 1847 मरीज जिले के रहने वाले हैं इसके अलावा जिले में 2950 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की आमद पहले से कम रही जबकि वायरल का प्रकोप पहले से काफी बढ़ गया है चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार वायरल के मरीजों में सभी लक्षण डेंगू ज्वर वाले हैं। ऑरेंज में प्लेटलेट्स भी कम हो रहे हैं परंतु जांच में डेंगू नेगेटिव आ जाता है।

स्वाइन फ्लू के 3 संदिग्ध मरीज आए सामने
पिछले 24 घंटों में जिले में स्वाइन फ्लू के 3 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं जबकि कोई पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया गौरतलब है कि अब तक सामने 835 मरीजों में 152 मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। इनमें से 56 पॉजिटिव मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 683 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें से 265 मरीज जिले से संबंधित है।

Related Articles

Back to top button