टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के संक्रमित होने से देश में बढ़ी दिक्कतें


नयी दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल लोगों में 200 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पाये जाने के कारण देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस विषाणु से संक्रमण 386 नये मामले सामने आये हैं तथा अधिकारी देश भर में ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होेंने इस आयोजन में हिस्सा लिया था।

देश के विभिन्न राज्यों से आये लोगों के साथ इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और सऊदी अरब के हजारों लोगों ने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित कई दिनों तक एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया था। इस आयोजन में आये कई लाेगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जबकि कई लोगों की इससे मौत भी हो गयी है। इसके कारण न केवल देश में दहशत फैल गयी बल्कि कई लोगों के अपने गृह राज्य लौट जाने के कारण कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए की गयी तमाम कोशिशों के विफल हो जाने की भी आशंका भी उत्पन्न हो गयी।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों से तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वालों से अपने-अपने राज्यों में युद्ध स्तर पर गहन संपर्क साधने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह पाया गया है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विदेशियों ने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया।

राज्यों को विदेशियों और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ वीजा की शर्त के उल्लंघन के लिए कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। इस बीच, देश मेें बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1,637 पर पहुंच गई तथा इससे 38 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा 132 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक संक्रमित व्यक्ति विदेश चला गया है।

देश के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और मेरठ में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ कोरोना से मौत के पहले दो मामले सामने आये महाराष्ट्र में इससे 302 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 11 की मौत हो गयी है। मृतकों का यह आंकड़ा पूरे देश में सबसे अधिक है। केरल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 241 हो गई और दो लोगों की इससे मौत हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है और अब तक 120 मामले सामने आ चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 83, तमिलनाडु में 234, कर्नाटक में 101 और तेलंगाना में 94 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में 47, गुजरात में 74, राजस्थान में 94, उत्तर प्रदेश में 103 और हरियाणा में 43 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। बिहार में 23, छत्तीसगढ़ में नौ, चंडीगढ़ में 13, उत्तराखंड में सात, जम्मू-कश्मीर में 55, लद्दाख में 13 और पश्चिम बंगाल में 26 मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button