टॉप न्यूज़राज्य

छठ पूजा के पहले बंगाल में फिर बढ़ा तापमान, बारिश के आसार

छठ पूजा के पहले बंगाल में फिर बढ़ा तापमान, बारिश के आसार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छठ पूजा के पहले तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को बताया गया है कि आगामी 24 घंटे के अंदर तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान : बम धमाके में फर्याब पुलिस प्रमुख समेत पांच की मौत 

बंगाल में आज से छठ पूजा शुरू हुई है। ऐसे में यह आशंका है कि सूर्यदेव को अर्घ्य देने की राह में इंद्र बाधा बन सकते हैं। बुघवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

शुक्रवार को छठ पूजा के सांध्य अर्घ्य के दिन तक यह तापमान गिरकर 17 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है जिससे ठंड के बढ़ने के आसार हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button