BREAKING NEWSBusiness News - व्यापारTOP NEWSफीचर्ड

चौथे दिन भी बढ़ा पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

चौथे दिन भी बढ़ा पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

नई दिल्‍ली: अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में उछाल का असर घरेलू बाजार में भी दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इसी के साथ राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.53 रुपये, 88.23 रुपये, 84.53 रुपये और 83.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.25 रुपये, 77.73 रुपये, 76.72 रुपये और 74.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़े: भोपाल में 10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, रविवार को रही सीजन की सबसे सर्द रात

चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.00 रुपये, रांची में 81.12 रुपये, लखनऊ में 81.92 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.73 रुपये, रांची में 75.43 रुपये और लखनऊ में 71.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कच्‍चे तेल की कीमत में मामूली तेज

उल्‍लेखनीय है कि लगातार 48 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में हल्की तेजी रही और ये 0.01 डॉलर बढ़कर 42.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में भी 0.14 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के साथ 45.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button