ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि बढ़ना प्लेयर्स के लिये बेहतर : गोपीचंद
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक एक साल तक के लिए स्थगित हो गया था. वही इस साल टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के टाइम को बढ़ाने के फैसले का भारतीय राष्ट्रीय बैडमिटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने प्लेयर्स के लिए अच्छा कहा.
बीडब्ल्यूएफ द्वारा ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम 15 जून तक बढ़ाने के फैसले के बाद गोपीचंद ने बोला कि सभी के लिये ये एक जैसा है. इस दृष्टिकोण से ये अच्छा है. इससे प्लेयर्स को टूर्नामेंटों के लिये थोड़ा टाइम मिलेगा मेरे ख्याल से सभी प्लेयर इस फैसले का स्वागत करेंगे.
इससे हमारे पास टूर्नामेंट के बीच टाइम रहेगा और हम ट्रेनिंग करके और बेहतर तैयारी कर सकेंगे. गोपीचंद ने भारतीय प्लेयर्स के अभी तक टूर्नामेंटों में किये गये प्रदर्शन पर बोला कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कुछ और टूर्नामेंटों का इंतजार करना होगा. वैसे जापान और चीन जैसे दो बड़े देशों ने टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लिया है. इसलिए अभी हमने इन नतीजों का आकलन नहीं किया है.
गोपीचंद ने बोला कि उन्होंने बोला कि, मेरे ख्याल से हम सभी के लिये ये जरुरी है कि हम वहीं से शुरुआत करें, जहां हम पिछले वर्ष थे. पिछले वर्ष हमारा कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ. इसकी तुलना में इस वर्ष हमें कुछ टूर्नामेंट खेलने के लिए मिले.
गोपीचंद के अनुसार वैक्सीन के आने से आने वाले कुछ महीनों में और भी टूर्नामेंटों के होने की संभावना बढ़ गयी है. इसलिए मैं नकारात्मक की तुलना में सकारात्मक होने के लिए अधिक सोचता हूं.
बीडब्ल्यूएफ ने मलेशियन ओपन सुपर 750 और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूनामेंट्स के पोस्टपोन होने के बाद ये फैसला किया है. दोनों टूर्नामेंट्स क्वालीफाईंग के रूप में सूचीबद्ध थे. मलेशियन ओपन की मेजबानी 25 से 30 मई और सिंगापुर ओपन की मेजबानी एक से छह जून तक होना था.वैसे ओलंपिक क्वालीफिकेशन पीरियड पहले इंडियन ओपन के साथ खत्म होना था जो 11 से 16 मई तक नई दिल्ली में होना है.
वैसे टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी तय प्रोग्राम के अनुसार, पिछले वर्ष 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इससे 2021 तक पोस्टपोन किया गया था. टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी इस वर्ष 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने की उम्मीद है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos