जीवनशैलीस्वास्थ्य

बच्चों में डाले बचत करने की आदत, इन तरीको को अपनाएं

हमे बचपन में बहुत कुछ अच्छी बातें सिखाई जाती है। उम्र बढ़ने के साथ ही बच्‍चों में अच्‍छी आदतें शामिल हो जाएं। बचपन से ही पड़ने वाले अच्छी आदतें बड़े होने पर जीवन में काफी काम आती हैं और बचत करना एक बेहतर जीवन जीने के लिए जरूरी हैं। अगर बचपन से बच्चों की बचत करने की आदत होती है। तो बड़े होने पर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बचत करना बच्‍चों को खेल-खेल में सिखाया जा सकता है और बड़ी आसानी से किस तरह बचत करना चाहिए।

पर इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि बड़े या परिवार के लोग पहले अपनी आदत को सुधारे। अगर बड़ों में फिजूलखर्ची की आदत है, तो बच्‍चे भी उन्‍हीं को देखेंगे और सीखेंगे भी। फिर बच्‍चों को बचत की के फायदे बताएं और उन्‍हें फिजूलखर्ची से दूर रहने की बात समझाएं। बच्चों के गैरजरूरी चीजों को खरीद कर रुपयों की बर्बादी से रोकेऔर इस तरह के बच्‍चों की जिद को नजरअंदाज करें करने की कोशिश करे ,इस तरह उन्‍हें धीरे-धीरे बच्‍चों की इस तरह की आदत होने लगेगी और वह फिजूलखर्ची से खुद ही बचने लगेंगे।

बच्‍चों को इस बात का एहसास दिलाये और उन्हें बताएं कि आप पैसा उनके अच्छे भविष्‍य के लिए कमा रहे हैं। पैसा बहुत मेहनत करने पर कमाया जाता है और इसे फालतू की कामों या बेकार की चीजों को खरीद कर waste नहीं करना चाहिए। बच्चों के इन रुपये का जरुरत को समझाएं। पर इस तरह बिलकुल भी नहीं की इस तरह नहीं कि वे स्‍वार्थी होने लगें।

Related Articles

Back to top button