IND-SL टेस्ट : भारत ने बनाए 399 रन, पुजारा-धवन ने लगाई सेंचुरी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 399 रन बनाये। भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। लंच तक जहां भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 115 रन तो वहीं ड्रिंक ब्रेक तक कुल स्कोर 335 रनों तक पहुंचा था। टीम इंडिया ने पहले दिन टी ब्रेक तक 2 विकेट पर 282 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से शिखर धवन ने 190 रन बनाये। टी ब्रेक के बाद कप्तान कोहली भी कुछ खास बैटिंग का प्रर्दशन नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 109 और अजिंक्य रहाणे 13 बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन के पार हो चुका है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चोटिल केेएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए मुकुंद सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुकुंद का विकेट श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवाल प्रदीप ने ली। इसके बाद क्रीज पर उतरे पुजारा ने धवन का साथ दिया दोनों के बीच अब तक 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन ने अपने अच्छे फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपना शतक पूरा किया। अपना चौथा अर्धशतक पूरा करने के लिए धवन ने कुल 62 गेंदों का सामना किया। टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को जगह दी गई है। हार्दिक पंड्या को भी प्लेइंग-XI में जगह दी गई है। पंड्या का ये डेब्यू मैच है साथ ही साथ अभिनव मुकुंद को भी प्लेइंग XI में जगह दी गई है।