स्पोर्ट्स
IND v SA: रोहित ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 7 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत के 172 रनों के जवाब में मेजबान टीम 165 रन ही बना सकी। मैच के बाद टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें लगता था कि बल्लेबाजों ने 15 रन कम बनाए।
रोहित ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे लगा था कि हमने 15 रन कम बनाए। पहले 10 ओवरों के बाद हमने जिस तरह बल्लेबाजी की मुझे लगा कि आखिर में हम भटक गए।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी चीजें होती रहती हैं और हम इससे सीखते हैं। मुझे लगा यह ठीक स्कोर है और गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया। मुझे लगता है कि इस तरह के मैच हमें काफी कुछ सिखाते हैं।’
रोहित ने कहा, ‘हमनें जो रणनीति बनाई वह कारगर साबित हुई। हमने विकेट-टु-विकेट गेंदबाजी करने का फैसला किया। हमारी कोशिश थी कि पहले 6 ओवर टाइट गेंदबाजी की जाए।’ शर्मा ने कहा कि गेंदाबाजों को इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने इस नीति को अमली जामा पहनाया।
उन्होंने कहा कि यह जीत गेंदबाजों के दम पर मिली। हम पूरी सीरीज के दौरान अच्छा खेले। हमारी आक्रामकता हमारे काम आई। एक टीम के तौर पर हमने हर हालात का सामना किया। यही वजह है कि हम यहां विनर के रूप में खड़े हैं।