स्पोर्ट्स

Ind vs Ast, 3rd T20I : भारत की पहले बॉलिंग, ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क की वापसी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह मिशेल स्टार्क शामिल हुए हैं, जिससे कंगारुओं की गेंदबाजी को मजबूती मिली है.

Ind vs Ast, 3rd T20I : भारत की पहले बॉलिंग, ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क की वापसीसिडनी का मौसम अच्छा है और अब टीम इंडिया कंगारुओं को पटकने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी. ब्रिस्बेन में हुए पहले टी-20 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में विराट की सेना को 4 रनों से मात दी थी. इसके बाद मेलबर्न टी-20 में भारत अपनी सीरीज जीत को उम्मीदों को कायम रखने के लिए आगे बढ़ ही रहा था कि बारिश ने सब पर पानी फेर दिया.

बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच बेनतीजा रहा. अच्छी गेंदबाजी के बावजूद भारत के हाथ से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी का सुनहरा मौका निकल गया. इसके साथ ही भारत की लगातार 7 टी-20 सीरीज जीतने के बाद यह दौड़ यहीं खत्म हो गई. क्योंकि तीन मैचों की इस सीरीज को भारत अब बराबर ही कर सकता है, जीत नहीं सकता.

अब विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में अपने गेंदबाजों से एक और जानदार प्रदर्शन की उम्मीद करके तीन मैचों की सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी.

मेलबर्न से पहले चर्चा थी कि टीम मैनेजमेंट युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसी संभावना अब भी है, लेकिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मैच में भी इसी टीम के साथ उतरा जा सकता है. कोहली ने क्रुणाल पंड्या की ऑलराउंड क्षमता पर पूरा भरोसा दिखाया है.

पिछले मैच में पंड्या ने चार ओवर में 26 रन देकर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया था. सिडनी का विकेट भी धीमा रहता है और ऐसे में पंड्या को बाहर रखने की संभावना कम है. अगर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती है भारत चहल को प्लेइंग इलेवन में रखने पर विचार कर सकता है.

इसके लिए खलील अहमद को बाहर बैठना होगा जो अभी तक महंगे साबित हुए है. खलील को बाहर करना भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोहली भी कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर चल रहे हैं. अहमद को भुवनेश्वर कुमार के साथ नई गेंद सौंपना और जसप्रीत बुमराह को पहले बदलाव के रूप में लाना. अगर अहमद नहीं खेलते हैं, तो भुवी और बुमराह को नई गेंद संभालनी होगी.

प्लेइंग इलेवन:

भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 खलील अहमद

ऑस्ट्रेलिया: 1 एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरमॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 एंड्रयू टाय, 9 एडम जांपा, 10 मिशेल स्टार्क , 11 नाथन कूल्टर नाइल

Related Articles

Back to top button