स्पोर्ट्स
IND vs AUS: टीम इंडिया ने वनडे में हासिल की 500वीं जीत
कप्तान विराट कोहली के शतकीय प्रहार (116 रन) के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने नागपुर में इतिहास रच दिया. 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन नहीं बना पाई.
निर्णायक ओवर (50वां) फेंकने वाले विजय शंकर ने मार्कस स्टोइनिस (52) को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर कंगारुओं के इरादे पर पानी फेर दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर एडम जांपा (2) को बोल्ड कर विजय शंकर ने भारत को रोमांचक जीत दिला दी.