स्पोर्ट्स

IND VS AUS: धोनी ने लगाई फिफ्टी, 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 242

चेन्नई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं। एमएस धोनी (50) और भुवनेश्वर कुमार (10) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना। ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स…
 IND VS AUS: धोनी ने लगाई फिफ्टी, 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 242– टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 11 रन के स्कोर पर एक के बाद एक उसके तीन विकेट गिर गए।
– टीम को पहला झटका 3.3 ओवर में नाथन कोल्टरनाइल ने दिया। जब उनकी बॉल पर अजिंक्य रहाणे (5) को मैथ्यू वेड ने कैच कर लिया। इसके बाद छठे ओवर में दो विकेट गिरे।
– 5.1 ओवर में दूसरा विकेट विराट कोहली (0) का रहा। जो नाइल की बॉल पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए।
– 5.3 ओवर में नाइल ने ही तीसरा विकेट भी ले लिया। जब उनकी बॉल पर मनीष पांडेय (0) बिना खाता खोले मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 11 रन था।
– इसके बाद अगले कुछ ओवर तक विकेट नहीं गिरा। इस दौरान रोहित और जाधव ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप कर ली।
– भारत को चौथा झटका 15.6 ओवर में रोहित शर्मा (28) के रूप में लगा। वे मार्कस की बॉल पर नाइल के हाथों कैच आउट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 64 रन था।
– पांचवां विकेट केदार जाधव (40) का रहा। जो 21.3 ओवर में 87 रन के स्कोर पर मार्कस की बॉल पर कार्टराइट को कैच दे बैठे।
– हार्दिक पंड्या के रूप में भारत को छठा झटका लगा। जब 40.5 ओवर में वे जम्पा की बॉल पर फॉक्नर को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 205 रन था।
धोनी ने लगाई 100वीं फिफ्टी
– इस मैच में धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की 100वीं फिफ्टी लगाई। ऐसा करने वाले वे चौथे इंडियन और ओवरऑल 14वें क्रिकेटर हैं।
– धोनी से पहले सचिन (164), द्रविड़ (146) और गांगुली (107) भी इंटरनेशनल करियर में 100+ फिफ्टी लगा चुके हैं।
– इस मैच से पहले तक धोनी वनडे करियर में 65, टेस्ट करियर में 33 और टी-20 करियर में 1 फिफ्टी लगाकर कुल 99 फिफ्टी लगा चुके थे।
पंड्या की जबरदस्त बैटिंग
– मैच में हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। वे 66 बॉल पर 83 रन बनाकर आउट हुए
– अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। अपने 50 रन 48 बॉल पर पूरे किए थे।
– 37वें ओवर में एडम जम्पा की बॉल पर उन्होंने 1 चौका लगाने के बाद लगातार तीन सिक्स लगाए। इस ओवर में कुल 24 रन बने थे।
– पंड्या जब बैटिंग करने आए थे तब 87 रन पर टीम इंडिया के पांच विकेट गिर गए थे और टीम बड़ी मुसीबत में थी।
– इसके बाद पंड्या ने धोनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप की।
ऐसा है दोनों टीमों का आपस में रिकॉर्ड
– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 123 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 41 जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 72 मैचों में जीत  मिली है। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
– भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 51 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 भारत ने जीते हैं, वहीं 25 में ऑस्ट्रेलिया जीता है। पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
– भारत ने चेन्नई के इस मैदान पर खेले गए 11 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच हारे हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। भारत ने यहां खेले पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।
– चेन्नई के इस एमए चिदंबरम मैदान पर दोनों टीमों के बीच 30 साल बाद मैच हो रहा है। इससे पहले इस मैदान पर 1987 में दोंनों टीम आमने सामने हुई थी जब ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी।
ऐसा है सीरीज रिकॉर्ड
– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 वनडे सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें से तीन भारत ने जीती हैं, जबकि पांच ऑस्ट्रेलिया ने।
– घरेलू जमीन पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से चार सीरीज ऑस्ट्रेलिया और 3 सीरीज इंडिया ने जीती है।
– दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2016 में ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। 5 मैचों की इस सीरीज को कंगारू टीम ने 4-1 से जीता था। वहीं भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2013 में हुई थी, जिसे भारत ने 3-2 से जीता था।
अक्षर हुए चोटिल, धवन नहीं खेल रहे तीन मैच
– चेन्नई वनडे से ऐन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब स्पिनर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। अक्षर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एड़ी में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है
– ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने अक्षर के चोटिल होने के बाद उनकी जगह पर रवींद्र जडेजा को पहले 3 वनडे के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल किया है।
– उधर शिखर धवन सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल रहे हैं। वाइफ की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने बीसीसीआई से खुद को रिलीज करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया।
मेहमान टीम को भी लगा एक झटका
– सीरीज शुरू होने से ऐन पहले मेहमान टीम को भी एक झटका लगा, जब टीम के ओपनर एरोन फिंच चोट की वजह से सीरीज के कुछ मैचों से बाहर हो गए।
प्लेइंग इलेवन
भारत– रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (c), मनीष पांडेय, एमएस धोनी (w), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया– डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (w), जेम्स फॉक्नर, पेट कमिंस, नाथन कोल्टरनाइल और एडम जम्पा।

Related Articles

Back to top button