स्पोर्ट्स

IND VS AUS: इस वजह से कंगारुओं के होश उड़ा सकते हैं मैन बुमराह

कंगारू टीम भारत दौरे पर आ रही जिसका आगाज 24 फरवरी से होने वाला है। इस दौरान वह मेजबान टीम से दो टी 20 और पांच वनडे मैच खेलेगी । वैसे तोऑस्ट्रेलिया अपनी घर की हार का बदला इस बार भारत से लेना चाहेगी, पर भारत इस बार दुगनी दम से उस पर वार करेगा। विश्वकप से पहले भारत को यहां घरेलू सीरीज जीतना बहुत ज्यादा जरूरी है।

टीम इंडिया के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी आराम करके लौट रहे हैं जो कंगारू टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं । दरअसल बुमराह को पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से आराम दिया गया था। वैसे भी कंगारू टीम के तमाम बल्लेबाज़ इस बात से खासतौर से वाकिफ हैं कि जसप्रीत बुमराह भारतीय पिचों पर सामना करना इतना आसान नहीं रहेगा। उनके तेज यॉर्कर गेंदे कंगारू बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब रहेंगी।

आपको बता दें की जसप्रीत बुमराह ने अब तक 40 टी 20 मुकाबले खेले हैं जिनमें 6.77 के इकॉनमी रेट से 48 विकेट चटकाए जाने काम किया है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह जैसे दो विकेट लेंगे तो यहां 50 का आंकड़ा छुआ लेंगे जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

बता दें की जसप्रीत बुमराह ने अपने पिछले पांच टी 20 मैच में से दो वेस्टइंडीज और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है।जसप्रीत बुमराह ने पिछले पांच टी 20 मैचों में 5 विकेट ही चटकाने काम किया है।  आगामी विश्वकप  से पहले जसप्रीत  बुमराह जबरदस्त शानदार  फॉर्म रहना भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

Related Articles

Back to top button