IND vs AUS: एक के बाद एक आउट कोहली के बाद धोनी भी हुए ठेर, बैकफुट पर टीम इंडिया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/09/ind-vs-aus-ap-m.jpg)
‘हिटमैन’ की उपाधि हासिल कर चुके रोहित ने ईडन गार्डन्स पर टेस्ट (177), वन-डे (264) और टी20 (109*) का बेस्ट स्कोर बनाया। उनसे आज भी उम्दा पारी की उम्मीद थी, लेकिन नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर वो ड्राइव खेलने की फिराक में आउट हो गए। रोहित के बल्ले का निचला हिस्सा लगा और गेंद हवा में गई। कोल्टर नाइल ने अपने फॉलो थ्रू में अच्छा रिटर्न कैच लपका।
पहला विकेट जल्द गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे (55) ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रहाणे ने कमिंस द्वारा किए पारी के 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने 62 गेंदों में 6 चौको की मदद से अपने वन-डे करियर का 20वां अर्द्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने तीसरी बार फिफ्टी जमाई। इसके बाद तालमेल की कमी के कारण वो रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।
पारी के 27वें ओवर में एगर की गेंद पर मनीष पांडे बोल्ड हो गए। वो केवल 3 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में वो असफल रहे हैं। चेन्नई में मनीष ने 0 रन बनाए थे। यहां से कोहली ने केदार जाधव (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। जाधव ने आक्रामक रूप अख्तियार किया ही था कि कोल्टर नाइल ने उन्हें पॉइंट में मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए। उन्हें कोल्टर नाइल ने क्लीन बोल्ड किया। कोहली ने 107 गेंदों में 8 चौको की मदद से 92 रन बनाए। विराट कोहली चौथी बार नर्वस 90 का शिकार हुए। पता हो कि कोहली ने आगर द्वारा किए पारी के 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लांगऑन की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने 60 गेंदों में 5 चौको की मदद से अपने वन-डे करियर का 45वां अर्द्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने पांचवी बार फिफ्टी जमाई।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने कोलकाता वन-डे के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं। स्मिथ ने फॉकनर की जगह केन रिचर्डसन और एडम जम्पा की जगह एशटन आगर को शामिल किया है।
मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। याद हो कि टीम इंडिया ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए वर्षाबाधित पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से जीता था। उल्लेखनीय है कि एमएस धोनी टीम इंडिया की तरफ से 300वां वन-डे मैच खेल रहे हैं। उनके अंतर्राष्ट्रीय वन-डे करियर का यह 303वां वन-डे मैच है। धोनी ने तीन मैच एशिया इलेवन की तरफ से खेले हैं और शेष वन-डे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए खेले।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अपने वन-डे करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। स्मिथ ने अब तक 99 वन-डे में 8 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 3188 रन बनाए हैं।
टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, एशटन आगर, नाथन कोल्टर नाइल, केन रिचर्डसन।