Ind vs Aus: कंगारू 230 रन बना कर हुए ऑल आउट, अब भारत करेगा बल्लेबाजी
मेलबर्न में खेला जा रहा भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच सीरीज का आखिरी वनडे काफी दिलचस्प लग रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी कर ली है और भारत को 231 रनों का टार्गेट दिया। भारतीय टीम के लिए ये टार्गेट आसान साबित हो सकता है। बता दें कि आज भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा।
एलेक्स कैरी (5) और एरॉन फिंच (14), दोनों ओपनर्स को भुवनेश्वर कुमार ने पेवेलियन भेजा। उस्मान ख्वाजा (34) को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। शॉन मार्श (39) का भी विकेट चहल ने लिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतक जड़ा उन्होंने 58 रन बनाए और उनको भी चहल ने एलबीडब्ल्यू किया। मार्कस स्टॉइनिस (10) को भी चहल ने कैच आउट करवाया। ग्लेन मैक्सवेल (26) को शमी ने कैच आउट करवाया। रिचर्डसन ने 16 रन बनाए थे और वो चहल का शिकार हुए जांपा 8 रन बना कर चहल के हाथों आउट हुए और बिली स्टैनलेक ने खाता ही नहीं खोला और शमी ने उनको आउट कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11- एरॉन फिंच, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झेई रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जांपा, बिली स्टैनलेक भारतीय प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल
फिलहाल 3 मैचों की ये वनडे सीरीज 1-1 से बराबर पर है। आज डिसाइड होगा कि कौन सी टीम सीरीज की विजेता है। इसी के साथ आज भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कंगारुओं ने बल्लेबाजी कर ली है। बता दें कि अगर आज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 10 रन बना लेंगे तो वो एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।