स्पोर्ट्स

IND vs AUS: बारिश की छत्रछाया में बढ़त दोगुनी करने को उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया गुरुवार को जब कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वन-डे खेलने उतरेगी, तो उसका इरादा पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने का होगा।  कोलकाता में बारिश का साया बना हुआ है, जिसकी वजह से मेजबान टीम एक दिन अभ्यास नहीं कर सकी है।  हालांकि, पिच क्यूरेटर ने उम्मीद जताई है कि अगर बारिश रुकी तो मैच में बड़ा स्कोर देखने के लिए मिल सकता है। INDvAUS: बारिश की छत्रछाया में बढ़त दोगुनी करने को उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए वर्षाबाधित पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से जीता था।   टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही पहले वन-डे में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।  मगर दूसरे वन-डे में दोनों टीमें अपनी लय हासिल करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने पत्नी की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से पहले तीन वन-डे से अपना नाम वापस लिया है।  उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया, जो कि पहले मैच में फ्लॉप रहे।  अब टीम इंडिया के सामने रोहित शर्मा के साथ ओपनर को लेकर समस्या खड़ी हो गई है कि दूसरे वन-डे में रहाणे को दोबारा मौका दे या फिर युवा केएल राहुल को आजमाया जाए।

वैसे रहाणे को मौका मिलना तय है, लेकिन ईडन गार्डन्स पर उनका बल्ला खामोश रहा तो तीसरे वन-डे में उनकी जगह को खतरा पड़ना लगभग तय होगा।  विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के शीर्ष क्रम को अच्छी शुरुआत देने की जरुरत है क्योंकि वो पूरी तरह एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या पर निर्भर नहीं रह सकती।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया के 87 रन पर शीर्ष पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।  मेजबान टीम का गेंदबाजी क्रम पहले वन-डे में बेहद मजबूत नजर आया और दूसरे वन-डे में इसमें किसी प्रकार के फेरबदल की उम्मीद नहीं है।

जानिए ऑस्ट्रेलिया की क्या होगी योजना और पिच का कैसा है मिजाज

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपनी बल्लेबाजी विभाग को लेकर परेशान दिखी।  पहले वन-डे में उसके स्टार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।  इसके अलावा ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर की जगह पर भी खतरा बना हुआ है।  मेहमान टीम दूसरे वन-डे में फॉकनर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर एशटन आगर को आजमा सकती है।

पिच का ऐसा है मिजाज 

कोलकाता में सोमवार से भारी बारिश हो रही है, जबकि अच्छे से धूप नहीं निकल रही है।  इसकी वजह से ग्राउंड स्टाफ को गुरुवार का मैच अच्छे से आयोजित कराने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ेगी।  अगर तैयारियों में कमी रही तो फिर पिच धीमी हो सकती है और स्पिनरों के लिए मददगार बन सकती है।  ऐसे में कम स्कोर वाला मैच भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े: रोहिंग्या समुदाय : सू की ने तोड़ी चुप्पी, कहा-राष्ट्रहित से समझौता नहीं

संभावित टीमें

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, एशटन आगर, नाथन कोल्टर नाइल, एडम जम्पा। 

Related Articles

Back to top button