स्पोर्ट्स

IND vs AUS: 276 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट, जडेजा ने लिए 6 विकेट

बेंगलुरू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे दिन का खेल जारी है।

नई दिल्ली। बेंगलुरू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 276 रन बनाए। इसी के साथ मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 87 रनों की बढ़त बना ली है। जडेजा ने 63 रन देकर 6 विकेट लिए। 

जडेजा ने लिए पारी में छह विकेट 

तीसरे दिन भारत की ओर से विकेट का खाता खोला आर.अश्विन ने मिचेल स्टार्क को 26 रन पर आउट कर। अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वो बाउंड्री पर जडेजा को कैच दे बैठे। भारत को मिली सातवीं सफलता। दिन की दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मैथ्यू वेड को 40 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर जडेजा ने नाथन लियॉन को 00 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर लिया। जडेजा ने आखिरी खिलाड़ी के रूप में जोश हेजलवुड (01) को आुट किया। इसी के साथ उन्होंने पारी में छह विकेट लिए।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने खोए 6 विकेट

भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई आर.अश्विन ने। अश्विन ने डेविड वॉर्नर (33) को बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 08 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए। साहा ने जबरजस्त डाइव लगाकर स्मिथ का कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट रैनशॉ के रूप में गिरा। रेनशॉ 60 रन बनाकर जडेजा का शिकार बन गए। रैनशॉ जडेजा की गेंद पर आगे बढ़कर चकमा खा गए और साहा ने उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की। जडेजा की गेंद पर अश्विन ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर हैंड्सकॉम्ब (16) की पारी पर ब्रेक लगा दिया। भारत को मिली चौथी सफलता। इसके थोड़ी ही देर बाद इशांत शर्मा ने मिचेल मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया। उमेश यादव ने 66 रन पर खेल रहे शॉन मार्श की पारी पर ब्रेक लगा दिया। करूण नायर ने मार्श का शानदार कैच पकड़ा।

189 पर सिमटी भारत की पहली पारी

इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से सबसे ज़्यादा लोकेश राहुल ने 90 रन की पारी खेली। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ नाथन लयॉन ने 8 विकेट झटककर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी।

Related Articles

Back to top button