Ind vs Aus : दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क : मार्नस लाबुशाने (47 रन, 69 गेंद, 6 चौके) और स्टीव स्मिथ (29 रन, 63 गेंद, 3 चौके) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हो रहे तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत की. इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट हुई थी. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 96 रन बनाये थे
तीसरे दिन इससे आगे खेलते हुए टीम पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त बना ली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 103 रन बना लिए थे और अपनी कुल बढ़त 197 रन कर ली थी. उस समय मार्नस लाबुशाने 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर क्रीज पर थे.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विल पुकोव्स्की (10 रन) मोहम्मद सिराज की गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे. डेविड वार्नर (13 रन) आर अश्विन की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. इससे पहले तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिये ठीक नहीं रही और कप्तान अजिंक्य रहाणे (22 रन) पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गये.
हनुमा विहारी (4) जोश हेजलवुड की गेंद पर रन आउट हो गये. इसी बीच पुजारा ने 174 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा. ये टेस्ट इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया धीमा अर्धशतक रहा. इसके बाद ऋषभ पंत (36) जोश हेजलवुड की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे. पुजारा (50 रन) पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे. आर अश्विन (10) बनाकर रन आउट हो गये.
नवदीप सैनी (3) मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये. जसप्रीत बुमराह बिना रन बनाये लाबुशाने की गेंद पर रन आउट हो गये. मोहम्मद सिराज (6) पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे.
इस टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया से रोहित शर्मा (26 रन) जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गये. शुभमन गिल अपना अर्धशतक पूरा करके पैट कमिंस की गेंद पर बेहतरीन कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में पैट कमिंस ने 21.4 ओवर में 29 रन देते हुए चार विकेट झटके. जोश हेजलवुड को दो विकेट की सफलता मिली और मिशेल स्टार्क को एक विकेट की सफलता मिली.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।