स्पोर्ट्स

IND vs AUS: कंगारुओं को सता रहा है फिरकी का डर!

विश्व कप में अपनी सही संतुलन की तलाश में लगी भारतीय क्रिकेट टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स की संयुक्त मेजबनी में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है, जिसमें उसे दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. रविवार को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजे से किया जाएगा.

उधर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कंगारू बल्लेबाजों के साथ अपनी जानकारी साझा की कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनरों का सामना कैसे किया जाए. कुलदीप को दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से आराम दिया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को चहल और बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या का सामना करना होगा.

हेडन यहां कमेंट्री करने के लिए मौजूद हैं, उन्हें उनके मित्र और मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में अपने नेट सत्र के दौरान आमंत्रित किया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काफी देर तक बात की.

हेडन खिलाड़ियों को शॉट चयन की बात समझाते हुए दिखे. फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जस्टिन लैंगर के मित्र और खेल के महान खिलाड़ी का यहां आना निश्चित रूप से शानदार है, जिन्हें यहां बतौर बल्लेबाज भारत में काफी सफलता मिल चुकी है. उन्होंने यहां खिलाड़ियों से बात की जो शानदार रही.’

हेडन ने स्लिप कैच लेने के भी गुर साझा किए. फिंच ने कहा, ‘वह स्लिप में कैच लेने में माहिर रहे हैं, इसलिए खिलाड़ी उनसे जो कुछ भी सीखें वह शानदार होगा. वह बल्लेबाजी के बारे में विशेषकर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के बारे में बात कर रहे थे.’

ऑस्ट्रेलिया ने सहयोगी स्टाफ में केरल के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर केके जियास और मुंबई के लेग स्पिनर प्रदीप साहू को शामिल किया है, जिससे उन्हें कलाई की स्पिन के खिलाफ खेलने में मदद मिल सके.

Related Articles

Back to top button