स्पोर्ट्स

IND vs AUS: टीम इंडिया ने वनडे में हासिल की 500वीं जीत

कप्तान विराट कोहली के शतकीय प्रहार (116 रन) के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने नागपुर में इतिहास रच दिया. 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन नहीं बना पाई.

निर्णायक ओवर (50वां) फेंकने वाले विजय शंकर ने मार्कस स्टोइनिस (52) को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर कंगारुओं के इरादे पर पानी फेर दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर एडम जांपा (2) को बोल्ड कर विजय शंकर ने भारत को रोमांचक जीत दिला दी.

49.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रनों पर सिमट गई. विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 8 रनों से हराकर न सिर्फ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, बल्कि वनडे में अपनी 500वीं जीत दर्ज की.

भारतीय टीम 45 साल (1974-2019) के अपने वनडे इतिहास में कुल 500 जीत के आंकड़े को छूने में कामयाब रही. यह उपलब्धि हासिल करने वाली महज दूसरी टीम है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था.

टीम इंडिय ने अब तक 963 वनडे मुकाबले खेल हैं, जिसमें उसे 500 जीत मिली. भारतीय टीम ने 414 मैच गंवाए हैं, 40 मैच बेनतीजा रहे, जबकि 9 मुकाबले टाई पर छूटे. भारत के जीत प्रतिशत 54.65 है.

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 924 वनडे में 558 मैच जीतकर शीर्ष पर है. जीत के प्रतिशत (63.20) में भी वह बेहतर है. कंगारू टीम 1971 से वनडे मुकाबले खेल रही है. 479 वनडे जीतकर पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है.

 

Related Articles

Back to top button