स्पोर्ट्स

IND vs ENG : टीम इंडिया आज ही इंग्‍लैंड को करना चाहेगी आउट

नई दिल्ली: भारत इंग्‍लैंड खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में आज तीसरे दिन का खेल हो रहा है. सीरीज का पहला मैच बराबरी पर समाप्‍तहुआ था, क्‍योंकि बारिश ने मैच नहीं होने दिया. पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में जो टीम ये मैच जीतेगी, उसके लिए सीरीज की आगे की राह आसान हो जाएगी. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि जल्‍दी से जल्‍दी इंग्‍लैंड की टीम को आउट किया जाए, ताकि मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की जाए. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि मैच के तीसरे ही दिन इंग्‍लैंड के बचे हुए विकेट निकाल दिए जाएं, ताकि चौथे ही दिन में जरूरी टारगेट हासिल कर मैच अपने नाम किया जाए.

इससे पहले मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय टीम की पहली 364 रन पर ऑलआउट की. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 119 रन बना लिए थे. वह अभी 245 रन पीछे थी. दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जोए रूट 48 जॉनी बेयरस्टो 6 रनों पर नाबाद लौटे. रूट ने अपनी 75 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड ने रोरी बर्न्‍स (49), डोमिनिक सिब्ले (11), हसीब हमीद (0) के विकेट गंवाए हैं. सिब्ले 23 के कुल योग पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. सिराज ने अगली ही गेंद पर हसीब को भी चलता किया. सिराज हैट्रिक पर थे लेकिन रूट ने उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं करने दिया. बर्न्‍स को मोहम्मद शमी ने 108 के कुल योग पर आउट किया. बर्न्‍स ने 136 गेंदों का सामना किया कप्तान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को दोहरे झटकों से उबारा.

इससे पहले, भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया राहुल 127 अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई. हालांकि, राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके 250 गेंदों पर 12 चौकों एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 129 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रहाणे भी हाल ही अपना विकेट गंवा बैठे.

उन्होंने 23 गेंदों पर एक रन बनाया. हालांकि, ऋषभ पंत जडेजा ने फिर भारतीय पारी को संभाला दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई. लेकिन पंत वुड का शिकार बन 58 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. रिषभ पंत के आउट होने के तुरंत बाद ही नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. लंच ब्रेक के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई एंडरसन ने इशांत शर्मा (8) जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट लिए जबकि वुड ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारतीय पारी समेट दी. जडेजा ने 120 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन के अलावा ओली रॉबिंसन मार्क वुड ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोइन अली को एक विकेट मिला.

Related Articles

Back to top button