स्पोर्ट्स

IND VS ENG: तीसरे टेस्ट में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया, इन 4 धुरंधरों की होगी वापसी

मित्रों जैसा की आप सभी लोग अवगत ही होगें कि 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत और इंग्‍लैड के मध्‍य 18 अगस्‍त को खेला जाने वाले है। आपको बता दें कि इंडियन टीम पिछले खराब खेल प्रदर्शनों के चलते टीम में बदलाव लाते हुये 4 खतरनाक खिलाडि़यों को इस बार टीम में सामिल करने वाली है। चारो खिलाडि़यों के नाम कई महत्‍वपूर्ण रिकॉर्ड है। आइए जाने आखिर ये चार खिलाड़ी कौन है

आपको बता दें कि इंग्‍लैड दौरे के दौरान भारतीय टीम को इंग्‍लैड टीम ने लगातार 4 बार मात देकर अपनी बढ़त बनाये हुये है, ऐसे में टेस्‍ट के अगले मुकाबलों में भारतीय टीम का जीतना अतिआवश्‍य है। इसीलिये इस बार 4 दिग्‍गज खिलाडि़यों को टीम में वापस लिया जा रहा है। वहीं अगर बात की जाये पिछले खेले गये मुकाबलों की तो पहले टेस्‍ट मुकाबले में मात्र 31 रनों से भारतीय टीम हार गई। इसके पश्‍चात दूसरे टेस्‍ट में भी इंडियन टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे जिस वजह से इंडियन टीम को एक बड़े अन्‍तर से यह भी मुकाबला गवांना पड़ा।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि तीसरे टेस्‍ट में पहले इंडियन टीम में 5 बड़े बदलाव किये जा सकते हैं, बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के पश्‍चात ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से कई बड़े बल्लेबाजों की छुट्टी लगभग तय है, इन बदलावों में करुण नायर, ऋषभ पन्त, शिखर धवन, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग पक्‍की है, ये सभी बड़े बदलाव लोकेश राहुल, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के स्थान पर किये जा सकते हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि ओपनिंग में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की वापसी की जायें। अगर ऐसा परिवर्तन हो पाता है, तो टीम कुछ इस प्रकार से हो सकती है…..

तीसरे टेस्‍ट की संभावित टीम : शिखर धवन, करुण नायर, चेतेश्वर, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त (विकेट कीपर),रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा
उपरोक्‍त के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण रॉय अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button