टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रोहित शर्मा के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छठी सीरीज पर कब्जा किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए और भारत के सामने सीरीज व मैच जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 201 रन बना लिए और यह मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली.
रोहित ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए. रोहित का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह तीसरा शतक है. कप्तान विराट कोहली ने 43, लोकेश राहुल ने 19 और हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली, जैक बाल और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिए.
रोहित ने एक छोर संभाले रखा और कप्तान विराट कोहली (43 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. पंड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेली.
रोहित ने बेपरवाह बल्लेबाजी की. डेविड विली पर छक्के से खाता खोलने वाले इस बल्लेबाज ने जॉर्डन पर लगातार दो छक्के लगाए. उनके प्रयास से भारत दो विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में 70 रन जुटाने में सफल रहा.
रोहित इस पारी के दौरान इस प्रारूप में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. उन्होंने 19वें ओवर में अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया जबकि पंड्या ने जॉर्डन के इसी ओवर में विजयी छक्का लगाया.
भारत का स्कोर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 100 रन था. अगले ओवर में रोहित का लियाम प्लंकेट पर पुल शॉट से लगाया गया छक्का दर्शनीय था. कोहली अब तक स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे थे. उन्होंने आदिल रशिद पर छक्का लगाया.
कोहली हालांकि इस प्रारूप में लगातार आठवीं पारी में अर्धशतक तक पहुंचने में नाकाम रहे. जॉर्डन ने अपनी ही गेंद कैच लेकर भारतीय कप्तान की पारी का अंत किया. भारत को आखिरी चार ओवर में 44 रन चाहिए थे. पंड्या ने जैक बॉल पर दो चौके लगाकर हाथ खोले और इसके बाद अपनी लप्पेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. पंड्या ने चार चौके और दो छक्के लगाए.
स्कोरबोर्ड
सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को मिला 199 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए और भारत के सामने सीरीज व मैच जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 31 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
रॉय के अलावा जोस बटलर ने 34, एलेक्स ने 30, जॉनी बेसरस्टो ने 25 और बेन स्टोक्स ने 14 रन का योगदान दिया. भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. पंड्या का टी-20 इंटरनेशनल मैच में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. पंड्या के अलावा सिद्धार्थ कौल ने दो, दीपक चाहर और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया.
महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे कमाल दिखाया और पांच कैच लिए. किसी एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच कैच लेने वाले वह पहले विकेटकीपर हैं. वह इस दौरान इस प्रारूप में कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले विकेटकीपर भी बने.
अच्छी शुरुआत के बाद अंत में लड़खड़ाया इंग्लैंड
इंग्लैंड ने दस ओवर तक दो विकेट पर 112 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे रन गति पर असर पड़ा और भारत ने उसे 200 रन के पार नहीं पहुंचने दिया.
इंग्लैंड ने तेज शुरुआत करते हुए भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर के पहले ओवर में 13 रन ठोक दिए जिसमें से 12 रन बटलर के बल्ले से निकले. उन्होंने पहले ओवर में 3 चौके जमाए. दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए उमेश यादव ने भी 10 रन दे दिए.
तूफानी बल्लेबाजी का सिलसिला ऐसा रहा कि इंग्लैंड ने 5 ओवर में ही 51 रन ठोक दिए. उस समय जोस बटलर (26 रन) और जेसन रॉय (24 रन) क्रीज पर थे. पावरप्ले में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 73 रन बना लिए थे.
8वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने जोस बटलर को बोल्ड करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई. जोस बटलर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उन्होंने अपनी 21 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाए.
10वें ओवर में दीपक चाहर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई जब उन्होंने जेसन रॉय को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. जेसन रॉय 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी 31 गेंदों की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए.
14वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड को दो झटके दिए. पहले उन्होंने कप्तान इयोन मॉर्गन (6 रन) को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेजा. तीन गेंद बाद ही पंड्या ने एलेक्स हेल्स (30 रन) को भी धोनी के हाथों कैच करा कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया.
पंड्या ने 18वें ओवर में भी दो विकेट लिए. उन्होंने बेन स्टोक्स (14) को कोहली और बेयरस्टॉ को धोनी के हाथों कैच कराया. इन दोनों में बेयरस्टॉ अधिक हावी होकर खेल रहे थे. इसके बाद और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और इंग्लैंड नौ विकेट पर 198 रन तक ही पहुंच पाया. इंग्लैंड ने अंतिम चार ओवरों में 39 रन बनाए जबकि उसने पांच विकेट भी गंवाए.
भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को दी पहले बैटिंग
इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह सिद्धार्थ कौल और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस मैच के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में जो रूट की जगह स्टार ऑलराउडर बेन स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया लगाएगी टी-20 सीरीज जीत का छक्का
भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीतने की दहलीज पर है. इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू सीरीज में मिली जीत के साथ हुआ था. उसके बाद से भारत ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है.
प्लेइंग इलेवन:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , रोहित शर्मा , लोकेश राहुल , सुरेश रैना , महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.
इंग्लैंड:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ , जेक बॉल, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन , लियान प्लंकेट , आदिल रशिद , जेसन रॉय , डेविड विली.