स्पोर्ट्स

IND vs ENG 2nd Test: चोटिल शार्दुल ठाकुर का दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल, ये खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह

भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND) के बीच कल से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है, क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में ये देखना खास होगा कि दूसरे टेस्ट में उनकी जगह कौन ले सकता है.

लॉर्ड्स में नजर आएगी भारत की स्पिन जोड़ी?

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की चोट को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उनका कल लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में अब सावल यही उठ रहा है कि टीम में उनकी जगह कौन लेगा, तो आपको बता दें कि शार्दुल की जगह अब भारत की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को मौका दिया जा सकता है.

वैसे भी पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अश्विन की जगह टीम में मौका दिया गया था, लेकिन अब कल के टेस्ट में शार्दुल की जगह अश्विन को एक बार फिर से टीम में जगह दी जा सकती है. वो इसलिए क्योंकि अश्विन मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।

Shardul Thakur के बाहर होने से भारत को बड़ा झटका

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं और वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसका ट्रेलर भी दिखा चुके हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. जहां शार्दुल ने दोनों पारियों में मिलाकर चार विकेट झटके थे. इसमें एक विकेट इंग्लिश कप्तान जो रूट की भी शामिल थी।

सीरीज में पहली जीत के लिए उतरेंगी दोनों टीम

भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND) के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त यानी कल लॉर्ड्स में खेला जाना है जहां फिलहाल तो बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है तो ऐसे में दोनों टीम और दोनों टीमों के कप्तान चाहेंगे कि इस मैच को जीत कर पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ले।

Related Articles

Back to top button