स्पोर्ट्स

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में होगी इन खिलाड़ियों की वापसी, कप्तान जो रूट ने मैच से पहले कही ये बात

भारत के खिलाफ 12 अगस्त यानी कल से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपनी टीम के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि, मोईन ने हाल ही में ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट’ में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।

वैसे भी मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम को अपने प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अनुपस्थिति के कारण बैलेंस बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी झलक हमें भारत के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिली थी. तो ऐसे में मोईन को लेकर कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने इरादे मैच से पहले ही साफ कर दिए हैं..

मोईन अली को लेकर Joe Root का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान जो रूट (Joe Root) ने मोईन अली (Moeen Ali) को लेकर बयान दिया. रूट के मुताबिक मोईन की ऑलराउंड क्षमता की वजह से ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है। रूट ने आगे कहा..

मोईन अली गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है। शॉर्टर फॉर्मेट में वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और हमें पता है कि टेस्ट मैचों में वो क्या कर सकते हैं। हमने पहले भी देखा है कि वो बड़े शतक लगा सकते हैं और अपनी गेंदबाजी से मैच जिता सकते हैं। वो एक बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर हैं।

मोईन अली देंगे इंग्लैंड को मजबूती

बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) की शैली को आज हर कोई पहचानता है. जिस तरह वो अपनी बल्लेबाजी में रन बनाते हैं और गेंदबाजी में लगातार विकेट चटकाते हैं. वैसे भी मोईन ने जिस तरह हाल ही में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे.

उससे यह तो साफ हो गया है कि उनकी बल्लेबाजी फॉर्म तो फिलहाल काफी जबरदस्त है और शायद इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) भी मोईन पर इसीलिए ज्यादा भरोसा जता रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि मोईन के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी जो पहले टेस्ट मैच नहीं नजर आई थी।

भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल/चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित इलेवन: डोम सिब्ली, रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम करेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिनसन.

Related Articles

Back to top button