IND vs ENG: चौथा मैच आज से, कोहली को मिलेगा दो दिग्गजों का साथ !
नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों की निगाह हर हाल में जीत कर सीरीज मं बढ़त बनाने पर होगी। अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी कर रखी है।
ऐसे में सबके मन में एक सवाल है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट इस बार कोई बदलाव करेगा। कोहली की अगुवाई वाली टीम में इस बार प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में अपने बल्लेबाजी क्रम में शायद ही कोई बदलाव करेगी लेकिन गेंदबाजी में परिवर्तन दखने को मिल सकता है। यह मैच जीतकर भारत के पास 14 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।
टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल निभाएंगे। इसके बाद चेतेश्वर पुजार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
पांचवे अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आएंगे। प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को फिर से मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय माना जा रहा है। जडेजा स्थान पर उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।
अश्विन अभी तक इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो इशांत शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। लीड्स टेस्ट में वो एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जिन्हें विकेट नहीं मिला था। वो लय में नहीं दिख रहे थे।
इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की सभावना है। उनके आने से भारत की टेल भी मजबूत होगी।
जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।