IND Vs ENG : कैमरामैन से नाराज हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, DRS रिव्यू के दौरान घटी ये घटना
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन डीआरएस रिव्यू के दौरान कैमरापर्सन से नाराज दिखे। हिटमैन के नराज होने की वजह यह थी कि कैमरापर्सन रिव्यू के दौरान लगातार उन्हें बड़ी स्क्रीन पर दिखा रहा था। उनकी इस बात से नराज होकर रोहित ने उन्हें रिप्ले दिखाने की सलाह दी। यह घटना तब हुई जब रविंद्र जड़ेजा की एक गेंद इंग्लिश बल्लेबाज बेन फॉक्स के पैड पर लगी थी।
अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया था जिसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लेकर अंपायर के फैसले को चैलेंज किया। हालांकि थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग में फोक्स को नॉट आउट पाया। जब रिव्यू चल रहा था, तब कैमरापर्सन बड़ी स्क्रीन पर लगातार रोहित को दिखा रहा था। कुछ देर बाद भारतीय कप्तान ने अपनी झुंझलाहट स्पष्ट की और कैमरा ऑपरेटर से रीप्ले दिखाने के लिए कहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक समय ऐसा था जब इंग्लैंड की टीम ने लंच ब्रेक तक 112 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। तब बेन फोक्स ने क्रीज पर जो रूट का साथ दिया और 6ठे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की राह दिखाई। इस साझेदारी में फोक्स को योगदान भले ही 47 रनों का था, मगर इंग्लैंड के नजरिए से उनकी यह पारी काफी महत्वपूर्ण थी।
लंच ब्रेक के दौरान ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम दूसरे सेशन में 200 के अंदर सिमट जाएगी, मगर इस साझेदारी के दम पर टीम ने पहले 200 रनों का आंकड़ा पार किया। फिर रूट ने शतक का सूखा खत्म करते हुए टीम को 300 रनों की राह दिखाई।
रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक रांची में जड़ा। दिन का खेल खत्म होने तक वह 106 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लिश टीम ने लंच ब्रेक के बाद अगले दो सेशन में 2 ही विकेट गंवाए। पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन रहा।