स्पोर्ट्स

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने घुटने से खून बहने के बावजूद जारी रखी गेंदबाजी, फैंस ने जज़्बे को किया सलाम

England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दिन यानी गुरुवार को काफी कुछ देखने को मिला. पहले दिन के खेल के दौरान एक दृश्य ऐसा भी सामने आया, जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोंरी. दरअसल, इंग्लैंड के 39 साल के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन पहले दिन गेंदबाजी करते हुए गिर गए थे और फिर उनके घुटने से खून निकल रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी. एंडरसन की खून से लथपथ यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

द मिरर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “एंडरसन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते वक्त गिर गए थे और उनके घुटने में कट आया था और उनकी पैंट में खून लगा हुआ दिखा. चोटिल होने के बावजूद एंडरसन ने गेंदबाजी जारी रखी.” फैंस ने भी 42वें ओवर के दौरान एंडरसन के घुटने से निकल रहे खून को देखा. एक यूजर ने लिखा, “एंडरसन के पैर से खून निकल रहा है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “जिमी के घुटने से खून निकल रहा है लेकिन वह फिर भी गेंदबाजी कर रहे हैं. 39 साल की उम्र में समर्पण का स्तर.”

गौरतलब है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में 20.79 के औसत से 14 विकेट झटके हैं. वह ओली रॉबिंसन और जसप्रीत बुमराह के बाद सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हर कोई ये जानना चाह रहा था कि एंडरसन को ये चोट कैसे लगी. दरअसल कल एंडरसन ने अपने फॉलो थ्रू में कई बार गेंद रोकी. इस बीच कई बार उन्हें घुटने के बल पर ड्राइव मारते देखा गया. ये चीज़ कई बार हुई, जिसके कारण उनका घुटना छिल गया. धीरे-धीरे जब उस चोट का खून बढ़ता गया तो वो पैंट के ऊपर आ गया. लेकिन इसके बावजूद एंडरसन ने गेंदबाजी जारी रखी.

Related Articles

Back to top button