स्पोर्ट्स

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित की जगह खेलेगा यह खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज से चोट की वजह से रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया जा सका है. टीम में उनकी जगह पृथ्वी शॉ को जगह दी गई है.

वहीं टीम में शुभमन गिल को भी स्थान दिया गया है. इसके अलावा नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. टीम में उमेश यादव की वापसी हुई है. जबकि ईशांत शर्मा पूरी तरह से फिट न होने के बाद भी टीम में शामिल किए गए हैं.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे. सलामी बल्लेबाजी में इस सीरीज में मंयक अग्रवाल को रोहित की जगह पृथ्वी शॉ का साथ मिलेगा. मिडिल ऑर्डर में विराट रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा,शुभमन गिल और हनुमा विहारी संभालेंगे.

विकेट के पीछे की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत के हवाले है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ इस बार उमेश यादव होंगे. नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है. वहीं ईशांत शर्मा को शामिल तो किया गया है, लेकिन उन्हें पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. स्पिन विभाग आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के भरोसे होगा.

टेस्ट टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मंयक अग्रवाल , पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत , आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा

Related Articles

Back to top button