स्पोर्ट्स

IND VS NZ: भारतीय क्रिकेट के मक्का यानी ‘ईडन गार्डन्स’ में कपिल देव बजाएंगे घंटा…

800x480_image58405515कोलकाता। भारतीय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ईडन गार्डन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा। इस मैच को पारंपरिक ढंग से शुरू करने का जिम्मा इस बार देश के पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का है।

इंडिया को पहली बार विश्वविजेता बनाने वाले कपिल देव शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की शुरूआत पारंपरिक तौर पर घंटा बजाकर करेंगे। आपको बता दें कि लंदन के ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर पारंपरिक तौर पर घंटा बजाकर टेस्ट की शुरूआत करने का रिवाज है। उसी तर्ज पर अब ईडन गार्डन में भी मैच को घंटा बजाकर शुरू किया जायेगा।

जिसकी शुरूआत कपिल देव के कर-कमलों से होगी। बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि ये सुंदर विचार अध्यक्ष सौरभ गांगुली का था जिस पर कपिल देव तैयार भी हो गए हैं।

इन सबके अलावा शुक्रवार को ईडन का 250 वां टेस्ट मैच खेला जायेगा जिसके लिए बीसीसीआई ने खास तैयारियां कर रहा है। खबर है कि वो दोनों टीमों को 100 ग्राम के चांदी के सिक्कों से सम्मानित करेगा और यही नहीं खेल का टॉस सोने के सिक्के से होगा।

Related Articles

Back to top button