IND vs NZ: भारत के यह हिट खिलाड़ी वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने हुए फ्लॉप, मिली शर्मनाक हार
भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के अपने आखिरी पड़ाव पर है। टी-20, वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। हालांकि भारत के लिए पहला टेस्ट मैच बेहद निराशाजनक रहा। उसे चौथे दिन ही न्यूजीलैंड के हाथों दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और पूरे मैच में कहीं भी मेजबान को टक्कर देते हुए नजर नहीं आई। टीम की इस शर्मनाक हार के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी नीचले स्तर का रहा। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने निराश किया।
विराट कोहली:
टीम के इस हार के सबसे बड़े कारण खुद कप्तान विराट कोहली ही रहे। उन्होंने कप्तानी में अपने कमजोर फैसले के साथ बल्लेबाजी में भी निराश किया। टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज विराट ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर मात्र 21 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह:
योर्कर किंग के नाम से मशहूर भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह के लिए चोट से उबरकर वापसी करना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने वेलिंग्टन टेस्ट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और सिर्फ एक विकेट ही ले पाए।
चेतेश्वर पुजारा:
टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज कहे जाने वाले पुजारा का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा और वे भी कीवी गेंदबाजी के आगे जूझते नजर आए। पुजारा ने दोनों पारियों में मिलाकर मात्र 22 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ:
रोहित और धवन की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे पृथ्वी शॉ ने भी अपने बल्ले से निराश किया। उन्होंने तेजी से रन तो बनाए लेकिन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर मात्र 30 रन बनाए।
हनुमा विहारी:
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शतक जड़ने वाले हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए और दो पारियों में मिलाकर 22 रन ही बना पाए।
मोहम्मद शमी:
टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मैच जिता चुके शमी भी इस टेस्ट में बेअसर दिखे। गेंदबाजों की मददगार पिच पर वे सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए और तकरीबन चार की इकॉनमी के साथ रन भी लुटाए।