स्पोर्ट्स

IND Vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, फिट हुआ न्यूजीलैंड का ये धाकड़ खिलाड़ी

नई दिल्ली : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले कीवी टीम के लिए एक खबर जो अच्छी आई है, वह तेज गेंदबाज टिम साउदी का पूरी तरह से फिट घोषित होना। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले साउदी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग के समय अपने दाएं अंगूठे को चोटिवल कर बैठे थे। इसके बाद उनके मेगा इवेंट में खेलने पर भी संशय की स्थिति बन गई थी। हालांकि सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और भारत के खिलाफ मैच में मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं।

भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हुई प्रेस वार्ता में केन विलियमसन की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे टॉम लैथम ने इस बात को कंन्फर्म किया कि टिम साउदी अब पूरी तरह से फिट हैं और भारत के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लैथम ने अपने बयान में कहा कि केन अभी अपनी अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं और वह इस टूर्नामेंट के आखिर में वापसी कर सकते हैं। वहीं टिम को लेकर बात की जाए तो वह अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड का इस वर्ल्ड कप में अब तक मैदान पर एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है, ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। टीम इंडिया ने जहां ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात दी है। कीवी टीम बेहतर नेट रनरेट की वजह से इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button