Ind vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, कुलदीप ने ब्लेंडल को किया आउट
नई दिल्ली: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 27 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रीज पर रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स हैं।
इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (103) के शतक, केएल राहुल (नाबाद 88 रन) और विराट कोहली (51) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के खोकर 347 रन बनाए।
India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard
न्यूजीलैंड की पारी
348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने कीवी टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बनाए। भारत को पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई और 32 रन पर खेल रहे गुप्टिल को केदार जाधव के हाथों कैच करवाया। कुलदीप यादव ने डेब्यू कर रहे टॉम ब्लेंडल को स्टंप करवाया। केएल राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग का परिचय देते हुए यह स्टंपिंग की।
भारतीय पारी, अय्यर का शतक
भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। यो दोनों ही बल्लेबाज अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरे थे। भारत को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जब वो विकेट के पीछे टॉम लेथम द्वारा 20 रन से स्कोर पर कैच किए गए। भारत का दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा 32 रन के स्कोर पर वो टिम साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 58वां अर्धशतक जड़ा। 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन बनाए। हालांकि, 51 रन के निजी स्कोर पर वे ईश सोढ़ी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद पारी को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। इसी बीच श्रेयस अय्यर ने 101 गेंदों में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। हालांकि, 103 रन के स्कोर पर वे आउट हो गए।
केएल राहुल ने इस मैच में तूफानी फिफ्टी पूरी की और वे 64 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा भारत की ओर से केदार जाधव भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 2, कोलिन डिग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाया।