स्पोर्ट्स

IND vs NZ: T-20 सीरीज में गप्टिल की जगह लेगा ये ‘खतरनाक कीवी’

न्यूजीलैंड के सीनियर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह पीठ की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण 6 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में नहीं खेल सकेंगे.

IND vs NZ: T-20 सीरीज में गप्टिल की जगह लेगा ये 'खतरनाक कीवी'गप्टिल की जगह ऑलराउंडर जेम्स नीशाम लेंगे, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैचों में खेले थे. वह जोरदार बल्लेबाजी से बाजी पलटने का माद्दा रखते हैं. सीरीज के आखिरी वनडे में खतरनाक दिख रहे नीशाम को धोनी ने रन आउट कर पवेलियन भेजा था.

‘स्टफ.को.एनजेड’ ने न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ‘दुर्भाग्य से मार्टिन इस टी-20 सीरीज के लिए समय पर नहीं उबर पाया है, जिसमें पांच दिनों में तीन मैच खेले जाने वाले हैं.’ उल्लेखनीय है कि टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2272 रनों के साथ गप्टिल फिलहाल शीर्ष पर हैं.

उन्होंने कहा, ‘वह हमारी सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन हमें विस्तृत तस्वीर देखनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि उनकी चोट सही हो जाए.’

गप्टिल को भारत के खिलाफ अंतिम वनडे मैच से पूर्व चोट लगी थी और अब उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ अगले हफ्ते से होने वाली सीरीज के साथ वापसी पर टिकी हैं.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज वेलिंगटन में बुधवार को शुरू होगी. दूसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में आठ फरवरी और अंतिम मैच हेमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम में युवा ऑलरांडर डेरिल मिशेल को भी शामिल किया गया है, जो टीम के पूर्व कोच जॉन मिशेल के बेटे हैं.

न्यूजीलैंड की टीम –

केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, स्कॉट कुगेलिन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर.

Related Articles

Back to top button