IND Vs NZ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023: फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
मुंबई : वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हरा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल 134 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रनों की पारियां खेली। लेकिन मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और सिर्फ 3 विकेट खोकर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया है। इसके साथ ही वे वर्ल्डकप 2023 में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शानदार शतक जड़ा। शुभमन गिल ने 80 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 47 रनों की पारी खेली। केएल राहुल भी 39 रनों पर नाबाद रहे। लेकिन इस स्कोर का सबसे बड़ा श्रेय भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दिया जाना चाहिए क्योंकि रोहित ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बैटिंग करके न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का टोन सेट कर दिया था। रोहित की बैटिंग के बाद ही भारत के बाकी बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेल सके और न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और सभी 9 मैच जीते हैं। अब भारत ने सेमीफाइनल भी जीत लिया है। भारत ने सिर्फ मैच जीते ही नहीं है बल्कि विपक्षी टीमों को पूरी तरह से डोमिनेट किया है। 9 में से एक भी मैच ऐसा नहीं रहा, जिसमें यह लगा हो कि भारत हार जाएगा। हर मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कंफर्टेबल जीत हासिल की है। यही वजह है कि भारत विश्वकप 2023 में अलग ही लेवल का क्रिकेट खेलने के लिए चर्चा में है। न्यूजीलैंड की बात करें लीग मैच के पहले 4 मैच जोरदार तरीके से जीतने के बाद यह टीम बाद के 4 मैच हार गई। लास्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रींलका को हराकर सेमीफाइनल की बर्थ पक्की की है।
वर्ल्डकप और नॉक आउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम का रिकॉर्ड भारत से कहीं बेहतर रहा था। नॉक आउट स्टेज पर दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए थे, जिसमें न्यूजीलैंड ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। 2019 के विश्वकप सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। वनडे वर्ल्डकप की बात करें तो अब तक भारत-न्यूजीलैंड के बीच कुल 10 मैच हुए थे, जिसमें से 5 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम 4 बार ही जीत पाई है। 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। लेकिन सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 5-5 की बराबरी कर ली है।
यह है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
यह है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉनवे, डेरेल मिचेल, केन विलियम्सन, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।