IND vs NZ: विराट ब्रिगेड का कमाल, 10 साल बाद न्यूजीलैंड में दर्ज की बड़ी जीत
India vs New Zealand McLean Park, Napier: ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की है. नेपियर में खेले गए पहले मैच में विराट की सेना ने कीवी टीम को 8 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसी के साथ ही भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी धरती पर 10 साल बाद वनडे मैच में जीत नसीब हुई है.
भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी जीत 11 मार्च 2009 को मिली थी, जब उसने हेमिल्टन में 84 रनों से जीत पाई थी. लेकिन, उसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे. 2014 के पिछले दौरे पर मेजबान न्यूजीलैंड ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 4-0 से मात दी थी. न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. न्यूजीलैंड में छह वनडे मुकाबलों के बाद भारत को एक जीत नसीब हुई है.
न्यूजीलैंड में छह वनडे मुकाबलों के बाद भारत को मिली जीत
1. ऑकलैंड, 14 मार्च, 2009- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
2. नेपियर, 19 जनवरी, 2014 – न्यूजीलैंड 24 रनों से जीता
3. हेमिल्टन, 22 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 15 रनों से जीता
4. ऑकलैंड, 25 जनवरी, 2014- मुकाबला टाई
5. हेमिल्टन, 28 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
6. वेलिंगटन, 31 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 87 रनों से जीता
7. नेपियर, 23 जनवरी, 2019- भारत 8 विकेट से जीता
नेपियर की बात करें तो यहां भी भारत को 10 साल बाद जीत मिली है. आखिरी बार भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 3 मार्च 2009 को जीत मिली थी, जब टीम इंडिया ने कीवियों को 53 रनों से शिकस्त दी थी. अब तक भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 35 वनडे खेले हैं. जिनमें से भारत ने 11 जीते हैं, 21 में उसे हार मिली है. इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे.
न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है. न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब तक एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो ड्रॉ रही.
न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड- (सिर्फ एक सीरीज जीती है टीम इंडिया)
1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी
2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी
3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)
4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)
5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी
6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी
7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी