Ind vs SA: कोहली ने इस युवा गेंदबाज को दिखाया बाहर का रास्ता
विशाखापत्तनम । भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। विशाखापत्तनम में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत से पहले ही कप्तान विराट कोहली ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर प्लानिंग पूरी कर ली है। कोहली ने मैच से पहले साफ किया कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी मैदान पर होगी।
बुधवार को सीरीज की शुरुआत होने जा रही है मैच से एक दिन पहले कोहली ने मीडिया से बात की। कप्तान ने बताया कि प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई भी संशय नहीं है और टीम की स्पिन जोड़ी तय कर ली गई है। घरेलू सीरीज में भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली अश्विन और जडेजा (Ashwin and Jadeja) की अनुभवी जोड़ी पहले मैच में खेलेगी।
कप्तान कोहली ने यह साफ किया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) विशाखापत्तनम में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी मैदान पर नजर आने वाली है। इनको हमुमा विहारी (Hanuma Vihari) का साथ मिलेगा और वह टीम के तीसरे स्पिनर की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर बैठना पड़ेगा। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेला था जबकि अश्विन और कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
कोहली ने कहा, “हां अश्विन शुरुआत करेंगे। अश्विन और जडेजा दोनों ही सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में होंगे। देखिए, हमें लगता है कि जडेजा बेहतर स्थिति में हैं चाहे विदेश में प्रदर्शन को देखे या फिर घरेलू सीरीज में उनके पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले।”
विराट का कहना था, “जब कभी भी कंडिशन हमें दो स्पिन गेंदबाज के साथ उतरने की इजाजत देते है तो अश्विन हमेशा ही विरोधी के लिए खतरा होते हैं। घरेलू कंडीशन में उनकी बल्लेबाजी और जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं वो हमेशा ही रवींद्र जडेजा के साथ जोड़ीदार होंगे। इसमें हमें ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।”