दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
मोहाली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन आज भारत ने लंच के बाद दूसरे सत्र में 102 रन पर अजिंक्य रहाणे का विकेट खो दिया. वे 15 रन के स्कोर पर आउट हुए. इससे पहले लंच तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिये थे. पीसीए की धीमी विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन का विकेट उस समय गंवाया जब स्कोर बोर्ड पर एक रन भी नहीं टंगा था. इसके बाद मुरली विजय ( नाबाद 40 ) और चेतेश्वर पुजारा ( 31 ) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. वेर्नोन फिलैंडर ने सुबह धवन को पहली स्लिप में हाशिम अमला के हाथों कैच कराया. धवन ने इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेले गए टेस्ट में 187 रन बनाये थे.
तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दूसरे छोर से दबाव बनाये रखा जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में दिक्कत आई. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारत ने दो विकेट चार गेंद के भीतर गंवा दिये. अनियमित स्पिनर डीन एल्गर ने पुजारा को पगबाधा आउट किया. वहीं अपना 27वां जन्मदिन मना रहे कोहली सिर्फ चार गेंद खेल सके और एक ही रन बनाया. अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कोहली को पवेलियन भेजा जिनका कैच कवर में एल्गर ने लपका. विजय 80 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगा चुके हैं.
इससे पहले कल भारतीय स्पिनर तिकडी अश्विन, जडेजा और मिश्रा ने टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में नेट पर अभ्यास किया. पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा भी एक मैच के निलंबन के कारण बाहर रहेंगे लिहाजा टीम अपने स्पिनरों को बखूबी आजमा सकती है. तेज गेंदबाज उमेश यादव और वरुण आरोन पर भी कोचिंग स्टाफ की नजरें थी.